Thursday, April 25, 2024 at 10:12 AM

आदित्य ठाकरे ने कहा-“एकनाथ शिंदे ने रोते हुए कहा था कि अगर वह भाजपा में नहीं जाते हैं…”

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा दावा किया है। नेता आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने से पहले उनके आवास पर आए थे और रोते हुए कहा था कि अगर वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में नहीं जाते हैं तो उन्हें एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक संतोष बांगर ने ठाकरे के दावे का खंडन किया और कहा कि भाजपा से कोई खतरा नहीं था। बांगर ने कहा कि ठाकरे परिवार के खिलाफ विद्रोह का कारण उनका राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ गठबंधन था।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने बुधवार को विशाखापत्तनम में एक विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि 40 विधायकों ने अपनी सीट और “पैसों” के लिए शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह किया था।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …