बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रेल कर्मी दीपक कुमार हत्याकांड में आरोपी पत्नी शिवानी ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी पत्नी ने पुलिस नींद की गोली देने से हत्या करने तक की कहानी सुनाई। कहानी ऐसी कि पुलिस भी हैरान हो गई।
कातिल पत्नी शिवानी ने पति दीपक को नाश्ते में नींद की चार गोलियां दी थी। जिसकी वजह से दीपक अर्द्धबेहोशी की हालत में चला गया था। इसके बाद शिवानी ने गला दबाकर दीपक को मार डाला।
शिवानी ने बाएं हाथ से ही दीपक का गला घोंटा
पुलिस की जांच में सामने आया है कि शिवानी का एक हाथ पहले टूट गया था जोकि अब उतना मजबूत नहीं रहा था। ऐसे में शिवानी ने बाएं हाथ से ही दीपक का गला घोंट दिया। एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि दीपक को शिवानी ने नाश्ते में नींद की चार गोलियां दे दी थी। जिसकी वजह से वह अर्द्धबेहोशी की हालत में चला गया। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी।
… मुस्कान से कम नहीं है शिवानी
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करके ड्रम में शव को बंद करने के बाद चर्चा में आई मेरठ की मुस्कान सोशल मीडिया पर छाई हुई है। नीले ड्रम को लेकर तमाम रील बन रही हैं। उधर, बिजनौर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवानी भी मुस्कान से काम नहीं है। हत्याकांड में हार्ट अटैक का नाटक करना शिवानी का प्रपंच था।
शिवानी ने युवक को जड़ दिए ताबड़तोड़ थप्पड़
पुलिस शिवानी से पूछताछ कर रही थी, हत्याकांड में कड़ी से कड़ी जोड़ने के प्रयास में शिवानी ने एक युवक का नाम बताया, जिसे बुलाया गया और शिवानी के सामने बैठा कर दोनों की बातचीत कराई गई। उक्त युवक बोला कि वह झूठ बोल रही है, जिस पर पुलिस के सामने ही शिवानी ने उसको ताबड़तोड़ थप्पड जड़ दिए। थप्पड़ खाने के बाद भी युवक ने शिवानी के झूठ में हां नहीं कहा।