हाथरस: 8 अप्रैल की दोपहर को सहपऊ के मथुरा-एटा मार्ग पर गांव पीहुरा रजवहे की पटरी पर हुई पुलिस एवं बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो ईनामी बदमाशों के पैर में गोली लगी । पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

हाथरस पुलिस अधीक्षक चिंरजीव नाथ सिंहा ने बताया कि थाना सहपऊ पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश लूटी हुई बाइक पर सवार होकर पीहुरा रजवाहे जा रहे हैं। सहपऊ पुलिस के साथ एसओजी टाम, एंटी थेफ्ट स्क्वायड ने लूट की घटनाओं मे वांछित दो बदमाश राजा उर्फ शिवा निवासी परसौली थाना चंदपा एवं भावेश निवासी मांगरू थाना सादाबाद से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश राजा उर्फ शिवा व भावेश पैर में गोली लगने से घायल हो गए ।

बदमाशों के कब्जे से 4 अवैध तमंचा 315 बोर, 5 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 खोखा कारतूस व लूटी हुई एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। राजा उर्फ शिवा व भावेश पर 25-25 हजार का ईनाम घाेषित है। इससे पहले छह दिन पूर्व पुलिस मुठभेड घायल सूरजपाल से पूछताछ में राजा उर्फ शिवा पुत्र रोहन सिंह व भावेश पुत्र रोहित का नाम प्रकाश में आया था ।

अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि बीते 10-12 दिनों में जनपद के थाना सिकंद्राराऊ,थाना हाथरस जंक्शन,थाना सादाबाद सहित कुल छह घटनाएं कारित की हैं । 18 मार्च को थाना सूरजकुंड,फरीदाबाद हरियाणा में शराब विक्रेता के यहां भी लूट की। वह हरियाणा में भी वांछित चल रहे हैं। इन बदमाशों पर हरियाणा के अलावा चंदपा , सहपऊ एवं अन्य थानों में लूट आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं ।