अयोध्या:  यूपी के अयोध्या में ग्रामीण इलाकों की छह प्रमुख सड़कों का निर्माण होगा। इसका 50 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। इनके निर्माण पर चार करोड़ 84 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन ने इसके लिए 70 फीसदी धन आवंटित कर दिए हैं। इन सड़कों का निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इससे हजारों की आबादी का आवागमन आसान हो जाएगा। साथ ही स्कूली बच्चों को भी राहत मिलेगी।

1.600 किलोमीटर लंबे हाजीपुर सरायनामू मार्ग से मुन्ना का पुरवा संपर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य 1.17 करोड़ से किया जाएगा। इसी तरह 800 मीटर लंबे सुचितागंज नौवाकुंआ मार्ग से बाबा का पुरवा से गऊघाट संपर्क का नवनिर्माण 61.74 लाख से होगा। 700 मीटर लंबे सुचितागंज नौवां कुंआ मार्ग के किमी आठ से भिटवा गांव होते हुए तकिया संपर्क मार्ग के नवनिर्माण पर 51.81 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

50 हजार की आबादी को आवागमन में सुगमता होगी
900 मीटर लंबी तिवारी का पुरवा से लहरापुर सड़क 71.62 लाख से बनेगी। ड्योढ़ी दक्षिणपारा मार्ग पर भट्ठा के बगल से ग्राम देवई होते हुए मुबारकगंज तक की 800 मीटर लंबी सड़क 62.16 लाख से बनेगी। वहीं दराबगंज पक्की सड़क से अमौनी चकियावां पंडित का पुरवा की 990 मीटर लंबी सड़क के नवनिर्माण पर 75.60 लाख रुपये खर्च होंगे। इन सड़कों के निर्माण से करीब 50 हजार की आबादी को आवागमन में सुगमता होगी।