अहमदाबाद:  गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के विमान के घायल पायलट की मौत हो गई है। हादसे में घायल एक अन्य पायलट का इलाज चल रहा है। भारतीय वायु सेना ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भर रहा आईएएफ जगुआर दो-सीटर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल, पायलटों ने विमान में तकनीकी खराबी देखी और उन्होंने विमान से बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि एयरफील्ड और स्थानीय लोगों को भी कोई नुकसान न पहुंचे। दुर्भाग्य से एक पायलट को गंभीर चोटें आईं और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। दूसरे पायलट का जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वायु सेना को जानमाल के नुकसान पर गहरा अफसोस है। वह शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।’

इससे पहले जामनगर में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में जगुआर लड़ाकू विमान के पायलटों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई थी। मामले में जामनगर के एसपी प्रेमसुख देलू ने बताया कि भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। घटना के दौरान एक पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया था, जबकि लड़ाकू विमान के दूसरे पायलट की तलाश की जा रही थी।

प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार रात गुजरात के जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास एक गांव में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें से एक पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल आया। दूसरा पायलट लापता बताया गया। एसपी प्रेमसुख देलू ने बताया कि लड़ाकू विमान जामनगर शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान के क्रैश लैंडिंग के बाद विमान में आग लग गई।