बंगलूरू: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचार प्रभारी सुनील आंबेकर ने बताया कि, संघ की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 21 से 23 मार्च तक बंगलूरू में तीन दिवसीय बैठक करेगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इन तीन दिनों के दौरान, कार्यकारी समिति बांग्लादेश पर प्रस्ताव पारित करेगी और आरएसएस शताब्दी समारोह पारित किया जाएगा।
‘बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति पर होगी चर्चा’
उन्होंने आगे कहा कि संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले संघ की तरफ से किए गए कार्यों और इसके भविष्य के रोडमैप का विस्तृत सारांश प्रस्तुत करेंगे। क्षेत्रीय प्रमुख भी अपने कार्यों, कार्यक्रमों, भूमिका और भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करेंगे, जिनकी समीक्षा की जाएगी। सुनील आंबेकर ने कहा, ‘बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति और आरएसएस की भूमिका पर कार्यकारी समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी और एक बार मंजूरी मिलने के बाद इसे कोर कमेटी के सामने पेश किया जाएगा।’
विजयादशमी पर संघ के 100 साल होंगे पूरे
वहीं आरएसएस के शताब्दी वर्ष समारोह के बारे में उन्होंने कहा कि इस साल विजयादशमी पर संघ अपने 100 साल पूरे कर लेगा। आरएसएस नेता ने कहा, ‘यह आरएसएस का शताब्दी वर्ष है। इसकी शुरुआत 1925 में नागपुर में हुई थी और अब यह पूरे देश में फैल चुका है। इन तीन दिनों में आरएसएस शाखा के विस्तार और इसके लक्ष्यों पर चर्चा की जाएगी।’ आरएसएस ने विजयादशमी 2025 से विजयादशमी 2026 तक शताब्दी वर्ष मनाने का फैसला किया है। शताब्दी वर्ष समारोह पर एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिसे सार्वजनिक किया जाएगा।