Wednesday, January 15, 2025 at 10:48 AM

‘जैसे-जैसे रुपया गिरता जा रहा, मोदी अपने खोदे गड्ढे में फंसते जा रहे’, कांग्रेस का PM पर हमला

नई दिल्ली:  रुपये में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। इसी को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सबसे पुरानी पार्टी ने कहा कि पीएम मोदी अपने ही खोदे गड्ढे में फंसते जा रहे हैं।

यह है मामला
गौरतलब है, सोमवार को रुपया 55 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर 86.59 पर आ गया। अस्थिर वैश्विक संकेतों के बीच मजबूत अमेरिकी मुद्रा के कारण रुपया टूटा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी तथा घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के कारण भी स्थानीय मुद्रा पर दबाव रहा।

‘पूर्व पीएम की उम्र से जोड़ी थी गिरावट’
इसपर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘जब मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला था तब वह 64 वर्ष के होने वाले थे और डॉलर के मुकाबले रुपया 58.58 पर था। उस समय वह रुपये को मजबूत करने को लेकर बहुत कुछ बोला करते थे। उन्होंने इसके मूल्य में गिरावट को पूर्व पीएम की उम्र से भी जोड़ दिया था।’

उन्होंने आगे कहा कि अब देखिए, मोदी जी इस वर्ष के अंत तक 75 के होने की तैयारी ही कर रहे हैं और रुपया पहले ही डॉलर के मुकाबले 86 पार चुका है। जैसे-जैसे रुपया गिरता जा रहा है, वह अपने ही खोदे गड्ढे में फंसते जा रहे हैं।

रुपया 86.12 प्रति डॉलर पर खुला
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.12 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर 86.59 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 55 पैसे की भारी गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे टूटकर 86.50 पर बंद हुआ था। भारतीय मुद्रा में पिछले दो सप्ताह में एक रुपये से अधिक की सबसे गहरी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि 30 दिसंबर को यह 85.52 रुपये पर बंद हुआ था।

Check Also

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, एक लाख करोड़ से अधिक के नोटिस पर लगी रोक

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों और कसीनो (कुछ खास तरह के …