Saturday, December 28, 2024 at 1:19 PM

वरुण धवन का कियारा आडवाणी के साथ वायरल किस, बोले- यह पूरी तरह से….

वरुण धवन इन दिनों आगामी फिल्म बेबी जॉन को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच वरुण धवन का एक किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी को किर करते दिखाई दे रहे हैं। जानिए आखिरकार, क्या है पूरा मामला।

पिछले कुछ सालों में वरुण को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, जब उन्हें एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान आलिया भट्ट का पेट पकड़ते हुए और एक मैगज़ीन कवर शूट के दौरान कियारा के गाल पर किस करते हुए देखा गया था। प्रशंसकों ने बताया कि अभिनेत्रियां असहज दिख रही थीं।

वरुण ने कहा, कियारा के साथ किस की योजना पहले से थी। वरुण ने कहा, “मुझे खुशी है कि आपने मुझसे यह पूछा। यह पहले से ही प्लान था। कियारा और मैंने दोनों ने ही उस क्लिप को पोस्ट किया था। यह एक डिजिटल कवर के लिए था और वे कुछ मूवमेंट और एक्शन चाहते थे, इसलिए हमने इसका प्लान बनाया था। “वह एक अच्छी अभिनेत्री हैं। यह पूरी तरह से प्लान किया गया था।” वरुण ने आगे कहा उन्होंने एक इवेंट के दौरान कियारा को मजाक में पूल में धकेलने की कोशिश की और यह प्लान्ड नहीं था। वरुण ने कहा, “मैंने यह जानबूझकर किया था। यह सब मजाक में था। मुझे लगता है कि यह मेरा स्वभाव है।”

Check Also

अल्लू अर्जुन से तुलना अमिताभ बच्चन को नहीं आई रास? ‘केबीसी 16’ के मंच पर कह दी ये बड़ी बात

अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के हालिया एपिसोड में अपने एक बयान से …