Wednesday, January 15, 2025 at 4:39 PM

रालोद का बड़ा एक्शन, राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

बागपत:  राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने स्वर्गीय दादा चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती के मौके पर बड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ा झटका दिया है पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पार्टी के महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया। रालोद की इस कार्रवाई से पार्टी में खलबली मच गई। बता दें कि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी को लेकर पार्टी के किसी कार्यकर्ता ने बयान की आलोचना कर दी थी। इसके बाद यह बड़ा एक्शन लिया गया है।

Check Also

सड़क किनारे खड़े बच्चों पर पलटा गन्ने से भरा ट्रक, तीन के मरने की खबर

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। धौरहरा-सिसैया मार्ग पर …