Saturday, December 21, 2024 at 6:58 PM

आधी रात को ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, दो बदमाशों को लगी गोली; 25-25 हजार के हैं इनामी

मथुरा: मथुरा में राया पुलिस और स्वाट टीम ने 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को बृहस्पतिवार की रात मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस की गोली लगने से दोनों इनामी बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

स्वाट टीम प्रभारी अभय शर्मा को दो इनामी बदमाशों की लोकेशन राया थाना क्षेत्र में मिली। उन्होंने इसकी जानकारी राया थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल दी। स्वाट और राय पुलिस ने बदमाशों के लिए चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर में दो बाइक सवार युवक आते दिखाई दिए। पुलिस चेकिंग को देख वह भागने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को पकड लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राया थाना क्षेत्र के गांव सारस निवासी अंकित चौधरी और धर्मा वाली गली निवासी पुष्पेंद्र चौधरी उर्फ बिट्टू बताया। तलाशी में उनके कब्जे से लैपटॉप, दो तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई।

Check Also

फतेहउद्दीन बोले- जबरन बनाया गया हिंदू, एसपी और हिंदू नेता पर लगाए गंभीर आरोप

सीतापुर:  यूपी के सीतापुर जिले के अटरिया के गढ़ी रावा निवासी फतेहउद्दीन हिंदू धर्म अपनाने …