Thursday, December 5, 2024 at 1:04 AM

संभल जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, खरगे बोले- सरकार खुद सदन स्थगित कर रही है

नई दिल्ली:  संभल में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी दल उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं। रविवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल संभल में लोगों से मिलने जाएगा। इससे पहले शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने संभल जाने की कोशिश की थी। जिसे पुलिस ने रोक दिया था।दिल्ली में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे से पूछा कि, क्या कांग्रेस का कोई प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा? इस पर खरगे ने कहा कि, हां प्रतिनिधिमंडल जाएगा।

संसद के समय से पहले स्थगित होने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हम सदन नहीं चलने देते ये उनका(सरकार) आरोप है। मेरा आरोप ये है कि 2 मिनट में कार्यवाही स्थगित होती है। सरकार खुद स्थगित कर रही है। कभी आपने सुना है कि 5 मिनट में कार्यवाही स्थगित हो गई है? इतने लोग वहां चुन कर आए हैं उनकी बात सुने बिना कार्यवाही स्थगित होती है। ये उनकी गलती है हमारी नहीं। विपक्ष को विश्वास में लेकर सदन चलाना चाहिए।

Check Also

असम सरकार का बड़ा फैसला, होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं बिक सकेगा बीफ

मुंबई: आईआईटी बॉम्बे ने एक ओपन सोर्स वेब आधारित एप्लिकेशन इम्पार्ट (IMPART) बनाया है। इससे शोधकर्ता …