Friday, December 27, 2024 at 8:45 AM

अरुणाचल प्रदेश आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग

ईटानगर:  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को एक दिवसीय यात्रा पर अरुणाचल प्रदेश आ रहे हैं। वे यहां एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि उपराष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान राज्य विधानसभा के आठवें सत्र के एक विशेष सत्र को भी संबोधित करेंगे, इसके बाद वे दिल्ली वापस लौटेंगे। जानकारी के मुताबिक इस यात्रा के दौरान वे राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू ) के 22वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष टेसम पोंगते ने गुरुवार को व्यापार सलाहकार समिति (बीएसी) की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें आगामी एक दिवसीय सत्र के लिए एजेंडा की योजना बनाई गई। बैठक में राज्य के संसदीय कार्य मंत्री पासंग डी सोना, उपाध्यक्ष कार्डो नाइग्योर, और बीएसी के सदस्य निकह किमिन, थांगवांग वांगहम और ओकेन तायेंग भी उपस्थित थे।

Check Also

मुंबई में शिवसेना UBT का कितना जनाधार? बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ने शुरू की तीन दिवसीय समीक्षा

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में पार्टी की साख और जनाधार का आकलन कर …