Friday, December 27, 2024 at 2:43 AM

‘मुलाकातें वीडियो कॉन्फ्रेंस-फोन के जरिए भी होती है’ CM पद को लेकर सस्पेंस पर बोले शिवसेना नेता

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत के बाद कल यानी की गुरुवार को नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में सीएम चेहरे से पर्दा नहीं उठ सका। इसके लिए मुंबई में एक और बैठक होने वाली है। गुरुवार को अमित साह से मुलाकात के बाद शिवसेना नेता उदय सामंत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र कैबिनेट को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। शिवसेना नेता ने कहा कि मुलाकातें केवल फिजिकली नहीं, बल्कि मोबाइल के जरिए भी होती है।

सीएम पद को लेकर शिवसेना नेता उदय सामंत ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हम सुबह तक एकनाथ शिंदे के साथ थे। कल वह वापस आएंगे और ऐसा नहीं है कि मुलाकातें केवल फिजिकली ही होती है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और मोबाइल के जरिए भी होती है। जैसा कि एकनाथ शिंदे ने कहा है महाराष्ट्र कैबिनेट को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।”

भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, “शपथ ग्रहण समारोह से पहले चर्चा होती है। इसमें समाधान निकालने पर बातचीत होती है। मुख्यमंत्री महायुति और महाराष्ट्र का होगा। मुख्यमंत्री महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज के संकल्प को पूरा करेंगे। यह 20 साल में महाराष्ट्र सरकार का सबसे तेज शपथ ग्रहण समारोह होगा।”

विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत

बता दें कि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के महा विकास अघाड़ी गठबंधन को हराकर महायुति ने 288 में 235 सीटें जीती जिसमें से अकेले भाजपा ने 132 सीटों पर जीत हासिल की। इस आधार पर ये तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम भाजपा से ही होगा।

Check Also

मुंबई में शिवसेना UBT का कितना जनाधार? बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ने शुरू की तीन दिवसीय समीक्षा

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में पार्टी की साख और जनाधार का आकलन कर …