Friday, December 27, 2024 at 12:36 AM

दुनिया में सबसे अधिक मां का दूध दान करके इस महिला ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

नवजात शिशु के लिए मां का दूध पालन-पोषण का एक मात्र जरिया है। इसमें कई तरह के विटामिन, चीनी, प्रोटीन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। मां के दूध से शिशु को पूरा पोषण मिलता है और कई बीमारियों से लड़ने की ताकत भी मिलती है। जन्म के एक घंटे के अंदर मां का गाढ़ा दूध शिशु का पहला टीका होता है।

कई माताओं को पूरक आहार न मिल पाने या स्वास्थ्य समस्याओं के कारण दूध नहीं आता, जिससे वह बच्चे को पोषण नहीं दे पातीं। ऐसे बच्चे जिन्हें परिवार गोद लेते हैं, वह भी फार्मूला के बजाय स्तन का दूध देना पसंद करते हैं। हालांकि ऐसी स्थितियों में शिशु में मां के दूध की पूर्ति के लिए स्तन दूध बैंक है, जहां महिलाएं मां का दूध दान करती हैं।

सबसे अधिक मां का दूध दान करने वाली महिला

डोनर दूध की आवश्यकता को महसूस करते हुए एलिसा ओगलेट्री ने सबसे ज्यादा दूध दान करने का रिकाॅर्ड बनाया है। उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। आइए जानते हैं एलिसा ओगलेट्री के बारे में। कैसे उन्होंने सबसे अधिक मां का दूध दान किया।

2014 में पहली बार एलिसा ने बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड

एलिसा ओगलेट्री टेक्सास की रहने वाली हैं। साल 2014 में उन्होंने लगभग 15 सौ लीटर स्तन दूध दान करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने बेटे काइल के जन्म के बाद साल 2010 में स्तन दूध दान करना शुरू किया था। इसकी सलाह उन्हें एक नर्स ने दी, जब ये पाया गया कि वह सामान्य से अधिक दूध उत्पादन कर रही हैं।

काइल के बाद उन्होंने दो और बच्चों को जन्म दिया। बच्चों के जन्म के साथ ही वह लगातार स्तन दूध दान करती रहीं। एलिस एक सेरोगेट बच्चे को मिलाकर 4 बच्चों की मां हैं। टेक्सास ने मदर्स मिल्क बैंक के अलावा, टिनी ट्रेजर्स और करीबी दोस्तों को मां का दूध दान किया।

3,50000 से ज्यादा शिशु तक पहुंचाया पोषण

जुलाई 2023 तक एलिसा ने लगभग 2600 लीटर से अधिक स्तन दूध दान करके रिकॉर्ड बनाया। मदर्स मिल्क बैंक के मुताबिक, एक लीटर स्तन दूध से 11 प्रीमैच्योर शिशुओं की पोषण मिल सकता है। इस हिसाब से एलिसा ने 2600 लीटर से अधिक दूध दान करके 350,000 से ज्यादा बच्चों की जान बचाई और पोषण पहुंचाया।

Check Also

महिलाओं के पास टोपी के भी कई विकल्प, खरीदने से पहले जान लें इनके बारे में

दिसंबर का महीना अब खत्म होने वाला है, ऐसे में सर्दी ने भी अपना असर …