Thursday, December 26, 2024 at 8:52 PM

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा की खबरें, भाजपा नेता बोले- कार्तिक पूजा के दौरान हुई घटना

कोलकाता: भाजपा ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को सांप्रदायिक हिंसा हुई है। पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कार्तिक पूजा के दिन मुर्शिदाबाद के बेलदांगा में हिंसा भड़क उठी, जिसमें कई घरों पर हमले हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान ममता बनर्जी की पुलिस मूक दर्शक बनी रही।

अमित मालवीय ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है। हालांकि,  वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हो रही है। बीच में आग भी देखी जा सकती है।वहीं, बंगाल भाजपा ने भी इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। पार्टी ने कहा कि इस तरह की अराजकता को अब खत्म करना होगा।

Check Also

मुंबई में शिवसेना UBT का कितना जनाधार? बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ने शुरू की तीन दिवसीय समीक्षा

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में पार्टी की साख और जनाधार का आकलन कर …