Friday, November 22, 2024 at 9:58 AM

कंपनी के लॉकर से 20 लाख चुराकर गांव भिजवाया; छापेमारी में गाय के गोबर से बरामद हुई नकदी; आरोपी फरार

भुवनेश्वर:हैदराबाद और ओडिशा की पुलिस टीमों की छापेमारी में बालासोर जिले के एक गांव में गाय के गोबर से भारी मात्रा में नगदी बरामद की गई। यह बरामदगी कामरदा थाना क्षेत्र के बदामंदरूनी गांव से की गई। हैदराबाद और ओडिशा से पुलिस अधिकारियों की एक टीम गांव पहुंची और आरोपी के ससुराल वालों के घर पर छापेमारी की। बता दें कि आरोपी की पहचान गोपाल बेहरा के तौर पर की गई है। फिलहाल वह फरारा है।

आरोपी गोपाल बेहरा हैदराबाद में एक कृषि-आधारित कंपनी में काम करता था। उसने कथित तौर पर कंपनी के लॉकर से 20 लाख रुपये से अधिक की चोरी की थी। चोरी करने के बाद उसने तुरंत इन पैसों को अपनी पत्नी के भाई रवींद्र बेहरा के जरिए गांव भेज दिया। इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हैदराबाद पुलिस की एक टीम ने कामरदा पुलिस के साथ रबींद्र के घर पर छापा मारा। उन्होंने गाय के गोबर में छिपाए गए पैसे भारी मात्रा में पैसे बरामद किए।

कामरदा थाने के आईआईसी प्रेमदा नायक ने बताया कि गोपाल और रवींद्र दोनों लापता है। उसके परिवार के एक सदस्य को गांव से हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है

Check Also

बंधुआ मजदूरों की अंतर-राज्यीय तस्करी से निपटने के लिए बनाएं प्रस्ताव, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह सभी राज्यों और …