Monday, November 25, 2024 at 6:29 PM

दिवाली पर अलर्ट पर रहेंगी 108 व 102 एंबुलेंस, किसी भी घटना पर 24 घंटे उपलब्ध रहेगी सेवाएं

लखनऊ:  दिवाली के मौके पर 108 व 102 एंबुलेंस अलर्ट मोड पर रहेंगी। एंबुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ने सभी संचालकों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में 108 एंबुलेंस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगी। कोई भी व्यक्ति 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस सेवा का लाभ ले सकता है।

 

प्रदेश में 108 व 102 एंबुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ईएमआईआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने बताया कि दिवाली पर 108 सेवा की सभी 2200 एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगी। आवश्यकता पड़ने पर मरीजों जल्द से जल्द एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सभी एंबुलेंसों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिवाली पर आवश्यकता के मुताबिक पुलिस व प्रशासन के सहयोग से एम्बुलेंस ऐसी लोकेशन पर खड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे एम्बुलेंस जल्दी मरीजों तक पहुंच सके।

जलने पर क्या करें
दिवाली पर पटाखों से या दीयों से जलने की दुर्घटनाएं होने का खतरा रहता है, इसलिए दिवाली पर ढीले कपड़े पहनने से बचें। पटाखे छुड़ाने के दौरान पानी पास में रखें। पटाखों से जलने या अन्य कारण से जलने की स्थिति में जले हुए अंग पर सादा पानी या नल का पानी डालें। घाव को साफ रखें। किसी साफ कपड़े से जले हुए अंग को कवर करें। जले हुए अंग पर टूथपेस्ट, हल्दी, नमक या अन्य किसी भी वस्तु का लेप न करें। 108 एंबुलेंस को कॉल करें और अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को दिखाएं।

Check Also

अदाणी फाउंडेशन से 100 करोड़ रुपये का दान नहीं लेगी तेलंगाना सरकार, सीएम रेवंत रेड्डी ने बताई वजह

हैदराबाद:  तेलंगाना की सरकार ने अदाणी फाउंडेशन से 100 करोड़ रुपये का दान लेने से …