Friday, November 22, 2024 at 7:58 PM

प्रार्थना सभा से हुई शुरूआत, कुछ ऊंघते तो कुछ मस्ती करते नजर आए बच्चे, तस्वीरें

लखनऊ:  गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद सोमवार को सभी स्कूल खुल गए हैं। पहले दिन जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो करीब एक महीने से खाली पड़े स्कूल परिसर फिर से गुलजार हो गए। कुछ बच्चे अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे। उन्हें अभिभावकों ने दुलार कर स्कूल के अंदर भेजा।

पहले दिन प्रार्थना सभा के साथ सत्र की शुरुआत हुई। प्रार्थना सभा में कुछ बच्चे ऊंघते तो कुछ मस्ती करते नजर आए। वहीं, कुछ बच्चे स्कूल पहुंचकर अपने दोस्तों से मिलकर काफी खुश नजर आए।बच्चों ने प्रभु को यादकर पहले दिन की शुरुआत की। हालांकि, इस दौरान अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेहद खुश नजर आए।प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 28 जून से बच्चों का आना शुरू हो गया था। बच्चों ने समर कैंप में भाग लिया और आज से विधिवत पढ़ाई प्रारंभ हो गई।सत्र शुरू होने को लेकर स्कूलों में बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं।प्रार्थना सभा में बच्चों ने डांस भी किया…। इस दौरान वो काफी खुश नजर आए।

Check Also

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम सुनवाई के बाद मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी, अगली सुनवाई 17 दिसंबर को

वाराणसी:ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे होने से बचे हुए शेष आठ तहखानों, वजूखाने में प्राप्त शिवलिंग …