Saturday, November 23, 2024 at 6:17 AM

किसान बोरे में भरकर पहुंचे SDM कार्यालय, बोले- पहली बार देखी ऐसी ओलावृष्टि

Vहरियाणा के रोहतक में ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। नगर निगम के गांव पहरावर में 20 घंटे बाद भी ओले नहीं पिघले हैं। रविवार को ओले को बोरे में भरकर किसान एसडीएम ऑफिस पहुंचे, जहां छुट्टी के दिन एसडीएम ने ग्रामीणों की परेशानी सुनी और भरोसा दिया कि सरकार सर्वे करवाकर राहत देगी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्पेशल गिरदावरी कराने की मांग की है।

किसानों ने कहा कि 60 साल की उम्र में पहली बार इतनी ओलावृष्टि देखी है। न केवल फसल नष्ट हो गई, बल्कि पेड़ों के पत्ते भी गिर गए। टहनियां टूट गई। पक्षी भी मरे हैं। राजस्थान के पशुपालक गायों को लेकर गांव के बाहर आए हुए थे, ओलावृष्टि से गाय भी घायल हो गई। किसानों ने मांग करी कि सरकार जल्द सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दे। एसडीएम आशीष कुमार ने भरोसा दिया कि जल्द सर्वे करके रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।

स्पेशल गिरदावरी करवाए सरकार : हुड्डा
वहीं, इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार स्पेशल गिरदावरी करवाए। साथ पिछला बकाया मुआवजा भी जारी किया जाए। अब भी 2021 के मुआवजे के करोड़ों रुपये बकाया है।

Check Also

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम सुनवाई के बाद मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी, अगली सुनवाई 17 दिसंबर को

वाराणसी:ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे होने से बचे हुए शेष आठ तहखानों, वजूखाने में प्राप्त शिवलिंग …