Saturday, November 23, 2024 at 4:53 AM

मंत्री बृजेश पाठक बोले- देश विकसित राष्ट्र जैसा काम कर रहा है, सपा सरकार में होती थी गुंडागर्दी

उपअमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मेडिकल में जो नए विभाग शुरू होने हैं उनको शुरू कराया जाएगा। चिकित्सकों की जो कमी है उसको पूरा किया जाएगा। अब चुनाव आने वाले हैं इसमें जो बेहतर है उसको वोट करें। आज देश विकसित राष्ट्र जैसा काम कर रहा है। किसी भी देश से पीछे नहीं है।  सपा सरकार में गुंडागर्दी होती थी इससे जनता त्रस्त है। उत्तर प्रदेश सरकार शानदार कार्य कर रही है। नीतीश कुमार और जयंत चौधरी के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

उन्होंने कहा सपा की गुंडागर्दी लोग भूले नहीं हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 2 लाख मरीजों का इलाज किया जाता है। 17000 मरीज एक्सीडेंटल होते हैं। आज प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था अमेरिका से भी बेहतर है।
मेरठ के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज का 58 वां स्थापना दिवस एवं दीक्षांत समारोह रविवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक रहे।

दीक्षांत समारोह में 207 स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं को उपाधि (154 एमबीबीएस और 53 एमडी- एमएस व डिप्लोमा) एवं 40 स्वर्ण पदक दिए गए। इनके अलावा 49 विशिष्ट योग्यता, 31 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट, ऑनर्स सर्टिफिकेट और तीन चल वैजयंती दी गई प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि प्रधानाचार्य गोल्ड मेडल फॉर स्टूडेंट ऑफ द ईयर दिया गया। मोस्ट पॉपुलर स्टूडेंट अवार्ड की चल वैजयंती भी दी गई। 75 अंक प्रतिशत अंक के साथ 49 छात्र-छात्राओं ने विशेष योग्यता प्राप्त की है, वे पुरस्कृत किए गए।

मेडिकल कॉलेज से अब तक सात हजार से ज्यादा विद्यार्थी एमबीबीएस की डिग्री ले चुके हैं। तीन हजार से अधिक ने स्नातकोत्तर और 27 ने ज्यादा ने डीएम एंडोक्राइनोलॉजी की डिग्रियां भी ली हैं। कई डॉक्टर विदेशों में भी यहां का नाम रोशन कर रहे हैं। यह प्रदेश का एकमात्र राजकीय मेडिकल कॉलेज है, जहां डीएम एंडोक्राइनोलॉजी पाठ्यक्रम उपलब्ध है। 1963 को यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था।

Check Also

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम सुनवाई के बाद मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी, अगली सुनवाई 17 दिसंबर को

वाराणसी:ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे होने से बचे हुए शेष आठ तहखानों, वजूखाने में प्राप्त शिवलिंग …