बाजार से सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की पहली सीरीज आज क्लोज हो जाएगी. इसलिए अगर आपने अभी तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सोना नहीं खरीदा है, तो आज आखिरी मौका है.
गोल्ड बॉन्ड की ये सीरीज निवेश के लिए 19 जून को खुली थी और आज 23 जून को बंद हो जाएगी. सरकार की इस स्कीम के तहत आप 5,926 रुपये प्रति ग्राम की दर से सोना खरीद सकते हैं.
सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया गया है. इनके लिए उन्हें डिजिटल माध्यम से पेमेंट करना होगा. इसका मतलब हुआ कि ऑनलाइन पेमेंट करने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,876 रुपये प्रति ग्राम होगा.
सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी. ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं.