Saturday, November 23, 2024 at 4:31 AM

सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब किया अपने नाम

Novak Djokovic ने रिकॉर्ड 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर पुरुषों के टेनिस में एक नया मानक स्थापित किया। नोवाक जोकोविच ने रविवार को पेरिस में खेले गए फ्रेंच ओपन के फाइनल में नॉर्वे के युवा खिलाड़ी कैस्पर रुड को हराकर खिताब अपने नाम किया।

सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रूड को 7-6(1), 6-3, 7-5 से मात दी। करियर का तीसरा रोलैंड गैरोस खिताब जीतने में कामयाब रहे जोकोविच को लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले राफेल नडाल ने खास संदेश भेजा। खुद नडाल, टूर्नामेंट में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सके।

इतिहास रचने वाले नोवाक जोकोविच को नॉर्वे के खिलाड़ी के सामने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रूड ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन अनुभवी नोवाक जोकोविच ने शानदार वापसी की।

पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेट का फैसला टाई-ब्रेकर में हुआ। जोकोविच शुरू में टाईब्रेकर में 1-4 से पीछे थे, लेकिन उन्होंने अपने अनुभव का बेहतरीन प्रदर्शन किया और लाजवाब शॉट्स की मदद से टाईब्रेकर 13 मिनट में जीत लिया।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …