Tuesday, September 17, 2024 at 10:48 AM

WTC 2023: फैंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी और फिटनेस पर उठाए सवाल, कहा- ‘अब इस प्लेयर को बनाओ कैप्टन’

र्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीत लिया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से शिकस्त दी। लोगों ने कप्तान रोहित शर्मा को आड़े हाथों ले लिया और फाइनल हारते ही फैंस ने रोहित से कप्तानी छोड़ने की मांग की है।

 WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से भी कमाल दिखाने में विफल रहे। उन्होंने पहली पारी में 15 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाए। सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी और फिटनेस पर भी सवाल उठाए।

भारतीय टीम की हार के बाद फैंस रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने की सलाह देते दिखे। लीजा नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा कि आलसी, अनफिट रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने और हार्दिक को भारत का वनडे कप्तान बनाने का समय आ गया है।

 

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …