पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल को 10 अरब रुपये का मानहानि का नोटिस भेजने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब डॉ रिजवान ताज को भी 10 अरब पाकिस्तानी रुपये का समान नोटिस भेजा है।
डॉ रिजवान वही डॉक्टर हैं जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट तैयार की और जारी की थी। डॉ रिजवान पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) मेडिकल बोर्ड के प्रमुख हैं।
इमरान खान द्वारा को जारी नोटिस में कहा गया है कि 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद किए गए परीक्षण के बारे में रिपोर्ट में साझा की गई जानकारी झूठी, असत्य, निराधार मानहानिकारक थी।
इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल पर 10 अरब डॉलर की मानहानि का नोटिस भेजा था। दरअसल अब्दुल कादिर ने ये दावा किया था कि इमरान खान की मानसिक संतुलन सही नहीं है और वे प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन करते हैं।