Wednesday, May 8, 2024 at 3:49 AM

7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  का फाइनल खेला जाएगा। पिछली बार टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने WTC फाइनल के लिए अंपायर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ, न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फानी मैदानी अंपायर होंगे।  रिचर्ड केटलब्रो को टीवी अंपायर और श्रीलंका के कुमार धर्मसेना को चौथे अंपायर होंगे।

वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे। गफ्फनी का यह अरने करियर का 49वां टेस्ट मैच होगा। वहीं, 59 वर्षीय इलिंगवर्थ अपने 64वें मैच में अंपायर की भूमिका में होंगे।

रिचर्ड केटलब्रो को भारतीय टीम के नजरिए से अनलकी मना जाता है। 2021 के WTC फाइनल में केटलब्रो टीवी अंपायर थे।WTC फाइनल में केटलब्रो के अंपायर होने से कई भारतीय क्रिकेट फैंस नाखुश हैं और वह सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब …