Wednesday, May 8, 2024 at 1:09 AM

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म द केरला स्टोरी पर तोड़ी चुप्पी-“अगर कोई फिल्म किसी को ठेस पहुंचा…”

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरला स्टोरी की रिलीज के बाद लोग दो गुटों में बंटे नजर आए। एक ने फिल्म का समर्थन किया तो दूसरे ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.

 एक नाम फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का भी है। अनुराग कश्यप ने द केरला स्टोरी के बैन को गलत बताया था। उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्म को बैन करना सही नहीं है। अब बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अनुराग कश्यप के बयान का समर्थन किया है. हाल ही में एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अनुराग कश्यप के बयान को सही मानते हैं.

उन्होंने अनुराग कश्यप के बयान का समर्थन करने के साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई फिल्म या उपन्यास किसी को ठेस पहुंचा रहा है तो यह गलत है. उन्होंने कहा कि हम दर्शकों या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्में नहीं बनाते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह भी कहा, ‘हम लोगों के बीच सामाजिक एकजुटता और प्यार बढ़ाने के लिए फिल्में बनाते हैं और ऐसा करना हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन अगर फिल्म लोगों को तोड़ती है तो यह बिल्कुल गलत है।’

Check Also

बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने की तैयारी में रुसलान, BMCM-मैदान का भी हाल बेहाल

भारतीय बॉक्स ऑफिस की रौनक इन दिनों थोड़ी फीकी नजर आ रही है। बीते कई …