Tuesday, May 30, 2023 at 4:22 PM

फोन नंबर और निजी डिटेल्स लीक होने पर फूटा अदा शर्मा का गुस्सा कहा-“याद आ गई…”

अभिनेत्री अदा शर्मा इन दिनों फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को लेकर छिड़े विवाद और बहस का असर एक्ट्रेस अदा की निजी जिंदगी पर भी पड़ता दिख रहा है। अभिनेत्री का फोन नंबर और निजी डिटेल्स लीक हो गई हैं।उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं। इस पूरे मामले पर हाल ही में अदा शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है।

विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में काम करने की वजह से अदा शर्मा ट्रोल्स के निशाने पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर अदा शर्मा का फोन नंबर लीक कर दिया है। यूजर ने धमकी भी दी कि अगर अब उनके पास मुस्लिम के खिलाफ कोई फिल्म आती है तो वह उसे रिजेक्ट कर दें। इस पर अब अदा शर्मा का गुस्सा फूटा है।

अदा का फोन नंबर उनकी मॉर्फ्ड तस्वीरों के साथ ऑनलाइन लीक हो गया है। उसके खिलाफ अदा कानूनी एक्शन लेने की योजना बना रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि अचानक उन्हें ढेर सारे कॉल और मैसेज आने लगे। इनमें धमकीभरे कॉल भी थे, इसके बाद उन्हें नंबर लीक होने की भनक लगी।

Check Also

बड़ी खबर : अस्पताल में भर्ती हैं आलिया भट्ट के ये करीबी रिश्तेदार, आइफा अवार्ड में नहीं लेंगी भाग

 एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फैमिली इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। एक्ट्रेस की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *