Saturday, November 23, 2024 at 8:11 AM

मुंह के छाले को खत्म करने में कारगर है ये घरेलू नुस्खा

व्यक्ति की बिमारियों का कारण उनकी जीवनशैली से जुड़ा होता हैं। गर्मियों के इन दिनों में देखने को मिलता हैं कि खाना पचने में थोड़ी समस्या आती हैं जिसकी वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।

इन्हीं समस्याओं में से एक हैं मुंह के छालों की परेशानी। ये आपके मसूड़ों, जीभ, भीतरी गालों, होंठों या तालू के कोमल टिशू की परत में होते हैं। हालांकि बाजार में इसे ठीक करने के लिए कई तरह की दवाइयां मौजूद हैं  मुंह के छाले को खत्म करने में कारगर है। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…

शहद

मुंह के छालों को ठीक करने के लिए आप शहद का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए शहद और इलायची का पाउडर मिलाकर एक मिश्रण बनाएं। इस मिश्रण को सीधे छालों पर 2-3 दिनों तक लगाएँ।

अमरुद के पत्ते

अमरुद के पत्तों में सोडियम, पोटैशियम के अलावा विटामिन सी और विटामिन ब6 भरपूर पाए जाते हैं। ये छालों को खत्म करने का काम करते हैं। अमरुद के कुछ पत्तों को चबाने से छाले ठीक होते हैं। चाहें तो इसमें कत्था या सौंफ मिलाकर भी चबा सकती हैं।

Check Also

क्या आपको भी बार-बार आती रहती है जम्हाई? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी के कारण तो नहीं

काम करते-करते कई बार आपको भी जम्हाई या उबासी आती होगी। आमतौर पर इसे थकान …