Saturday, November 23, 2024 at 11:14 AM

पिंपल्स को दूर करने के लिए आप गुलाब जल में बेसन मिलकर लगाएं

गर्मियों में स्किन को रिफ्रेशिंग और ग्लोइंग बनाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. इनमें से एक गुलाब जल का इस्तेमाल भी है, जिसे गुलाब की पंखुड़ियों से डिस्टिलिंग करके बनाया जाता है.

 

वहीं स्किन पर आने वाले पिंपल्स, रिंकल्स और एक्स्ट्रा ऑयल से राहत पाने में भी गुलाब जल कारगर माना जाता है. हम आपको गुलाब जल को इस्तेमाल करने के उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं.

स्किन आने वाले पिंपल्स को दूर करने के लिए आप गुलाब जल में बेसन, संतरे का पाउडर, ग्लिसरीन और हल्दी का इस्तेमाल करें. इन सभी को मिलाकर एक पैक बना लें और फिर प्रभावित स्किन पर लगाएं. पैक के सूख जाने पर इसे ठंडे या नॉर्मल पानी से हटा लें. गुलाब जल के अलावा हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण मुहांसों को कम कर सकते हैं.

ज्यादातर लोग स्किन केयर में गुलाब जल को एक टोनर के रूप में ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. एक बर्तन में गुलाब जल लें और इसे कॉटन बॉल्स की मदद से स्किन पर लगाएं. आप चाहे तो गुलाब जल में गुलाब के तेल की बूंदें डालकर इसे स्प्रे बोतल में रख लें.

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …