Friday, November 22, 2024 at 11:29 AM

दिल्ली एनसीआर सहित इन शहरों में आज रहेगी तेज़ धूप, तापमान में अधिक गिरावट की संभावना

हिमाचल प्रदेश से लेकर दिल्ली एनसीआर तक में आज से चार दिनों तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि इस दौरान दिल्ली में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

 इस दौरान तापमान में अधिक गिरावट की संभावना नहीं है। आईएमडी ने 14 मई से 17 मई तक हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है।

दिल्ली में मौसम के एक बार फिर बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार से पांच दिन राजधानी में तेज हवा चलने के आसार हैं। इतना ही नहीं, 16 मई को कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।  शाम के समय तेज हवा चलने की वजह से कुछ राहत रहेगी। अगले पांच दिनों तक शाम के समय दिल्ली में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चल सकती है।

पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में 15 से 17 तक लू चलने के आसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में और रविवार को तटीय आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के यनम में भी लू चलने की संभावना है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …