Friday, November 22, 2024 at 9:47 PM

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शिखर पर हिंदुस्तान, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर किया कब्जा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट में बादशाहत खत्म हो गई है.  आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया ने उसे पछाड़ते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है.

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर लुढ़की. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 15 महीनों से नंबर 1 टेस्ट टीम बनी हुई थी भारतीय टीम ने उसके इस सफर का अंत कर दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं.

दोनों के बीच 7 जून से खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. मैच लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. इस खिताबी मैच से पहले टीम इंडिया का नंबर 1 की कुर्सी पर पहुंचना उसके लिए एक बड़ी जीत की तरह है. जाहिर तौर पर इससे टीम इंडिया का मनोबल बढ़ेगा.

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …