Thursday, October 31, 2024 at 10:53 AM

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 8 आतंकियों को गोलीबारी की घटना में मार गिराया

पाकिस्तान में सेना ने  कार्रवाई करते हुए 8 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 8 आतंकियों को गोलीबारी के बाद मार गिराया।

इस बारे में इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस यानी आईएसपीआर ने बताया कि घटना में दो जवानों को भी गोलियां लगी हैं। मृतकों में कुर्रम जिले के रहने वाले लांस नायक शोएब अलीऔर लक्की मरवत जिले के रहने वाले सिपाही रफी उल्लाह शामिल हैं।

इससे पहले भी पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा था। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी ने नवंबर में पाकिस्तान से बातचीत नवंबर में खत्म होने के बाद हमलों को तेज कर दिया है। इसके जवाब ने सेना की कार्रवाई में आतंकवादियों को ढेर किया जा रहा है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …