Saturday, November 23, 2024 at 5:39 PM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का हुआ एलान, 13 मई को नतीजे होंगे घोषित

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी बुधवार को तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक राज्य में 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

इस बार के चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. चुनाव के लिए 13 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कर्नाटक में आज से चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य में निष्पक्ष चुनाव करना उनका लक्ष्य है.

राज्य में चुनाव कराने की पूरी प्रक्रिया 24 मई से पहले पूरी कर ली जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में इस बार के विधानसभा चुनाव 9.17 लाख नए वोटर हिस्सा लेंगे. वहीं, राज्य में कुल वोटरों की संख्या अब 5.22 करोड़ पहुंच गई है.

  • 13 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
  • 20 अप्रैल रो नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख होगी.
  • 21 अप्रैल को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी.
  • 24 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नॉमिनेशन को वापस ले सकते हैं.
  • 1 अप्रैल तक जिनकी उम्र 18 साल हो जाएगी वो भी इस चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं.
  • नए मतदाताओं को जोड़ने पर जोर दिया जाएगा.
  • 224 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2 58228 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बड़े मुद्दे की बात करे तो राज्य में आरक्षण को लेकर विवाद चल रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद को लेकर भी राज्य की सरकारें आमने-सामने आ चुकी हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …