Monday, May 6, 2024 at 9:14 PM

कोरोना के केस में दिखी बड़ी बढ़ोतरी, 24 घंटे के दौरान 2151 नए केस आए सामने

भारत में कोविड-19 संक्रमण में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2151 नए केस सामने आए हैं. पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में दर्ज कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं.

 देश में कोरोना के 1573 मरीज मिले थे. इसके साथ ही देश में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 44,709,676 पहुंच गई है. वर्तमान में कोविड-19 एक्टिव मरीजों की संख्या 11,903 है, , जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है.

24 घंटे में कोरोना से 7 मौतें दर्ज हुई हैं. महाराष्ट्र ने 3 और कर्नाटक ने 1 मौत रिपोर्ट की है, जबकि 3 केरल ने पूर्व में हुईं 3 मौतों को कोरोना डेथ में काउंट किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5,30,841 है.

कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19% है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को कहा कि वह नियमित, मध्यम जोखिम वाले वयस्कों के लिए अतिरिक्त कोविड.19 वैक्सीन बूस्टर खुराक की सिफारिश नहीं कर रहा है,  गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 20, गौतमबुद्ध नगर में 19, लखीमपुर में 4 और लखनऊ में 8 नए मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस बढ़कर अब 304 हो गए हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …