Wednesday, November 27, 2024 at 1:11 AM

आईसीसी यू-टयूब पेज पर रोहित शर्मा का ये धाकड़ विडियो खूब देखा गया, जानिए वजह

भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा का बल्ला विरोधी टीमों के खिलाफ अक्सर हल्ला बोलता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी रोहित शर्मा टीम को तेज शुरुआत दिलाने में सफल रहे थे।

वर्ल्ड कप मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार टीम को साल 2021 के दौरान दुबई के मैदान पर हार का सामना करना पड़ा। 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 140 रन की यादगार पारी खेली थी।

इतिहास में पहली बार आईसीसी यू-ट्यूब पर अपलोड किसी वीडियो को 100 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। आईसीसी ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के 140 रनों की पारी को फैंस ने सबसे अधिक बार देखा है।

इस मैच में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने 77 रन और केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाए थे। इसके बाद 337 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 212 रन ही बना सकी और डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 89 रन से मैच हार गई थी।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …