Saturday, November 23, 2024 at 7:01 PM

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16’ से देश में मची दहशत, 344 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16’ के 344 मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमण वृद्धि के लिए कोरोना के नए स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है। देश में कोविड संबंधी तैयारियों को परखने के लिए एक और मॉक ड्रिल की जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने  यह बात कही।उन्होंने कहा कि जनवरी से मार्च के बीच अब तक हुए जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान ओमिक्रोन के 12 उप प्रकारों के कुल 1008 मामलों की पुष्टि हुई है।

सबसे ज्यादा 344 मामले एक्सबीबी 1.16 के हैं। पांच राज्यों महाराष्ट्र में 105, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 57, गुजरात में 54 तथा दिल्ली में इसके 19 मामले पाए गए हैं।भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 27 दिसंबर को कोरोना से जुड़ी तैयारियों को परखने के लिए देश भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की थी। तैयारियों को परखने के लिए एक और मॉक ड्रिल की जाएगी।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …