Friday, November 22, 2024 at 1:02 PM

एमसी स्टेन की लाइव परफॉर्मेंस को रुकवाने पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज़

इंदौर में मशहूर रैपर एमसी स्टेन की लाइव परफॉर्मेंस को भारी बवाल कर बीच में रुकवाने पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ शनिवार को आपराधिक मामला दर्ज किया गया.

 चश्मदीदों ने बताया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने स्टेन की प्रस्तुति के दौरान लसूड़िया क्षेत्र के एक होटल में शुक्रवार रात यह आरोप लगाते हुए बवाल किया कि वह अपने गानों में गालियों का इस्तेमाल करते हुए युवाओं के बीच अश्लीलता फैला रहे हैं.

हंगामे के चलते आयोजकों को खुले आकाश तले हो रहा यह कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा जिससे रियलिटी टीवी शो “बिग बॉस” के सीजन 16 के विनर रैपर को देखने-सुनने आए उनके प्रशंसकों में खासी नाराजगी देखी गई.

लसूड़िया पुलिस थाने के उप निरीक्षक आरएस दंडोतिया ने ”पीटीआई-भाषा” को बताया कि होटल के एक सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर भारतीय दंड विधान की धारा 451 (कारावास से दण्डनीय अपराध करने के लिए किसी परिसर में जबरन घुसना), धारा 294 (गाली-गलौज), धारा 506 (धमकाना) तथा अन्य सम्बद्ध प्रावधानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Check Also

एयरपोर्ट पर फैन का लाया केक काटती नजर आईं नयनतारा, वीडियो में पति और बच्चों संग दिखीं अभिनेत्री

अभिनेत्री नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया है। अभिनेत्री अपनी बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री …