Tuesday, December 12, 2023 at 1:18 AM

‘हाल-ए-दिल’ जैसी फ्लॉप फिल्म से डेब्यू करने वाले अध्ययन सुमन को हुआ था इस एक्टर की पत्नी से प्यार

13 जनवरी 1988 को मुंबई में जन्में अध्ययन सुमन ने बचपन से फिल्मी गलियारे से रूबरू रहे हैं. उन्होंने अपने पति के नक्शे कदम पर चलते हुए साल 2008 में ‘हाल-ए-दिल’ फिल्म से डेब्यू किया था जो फ्लॉप साबित हुई थी.

 सफलता नहीं जो उनके पिता को हासिल हुई थी. भले ही अध्ययन फिल्मों कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट करने के बाद वह काफी सुर्खियों में रहे.

कंगना और अध्ययन की लव स्टोरी ‘राज- द मिस्ट्री कंटिन्यू’ फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. यह फिल्म साल 2009 में आई थी. सितारों से भरी इस फिल्म में कंगना रनौत, इमरान हाशमी, अध्ययन सुमन और जैकी श्राॅफ ने शानदार एक्टिंग की थी.

दोनों के प्यार के चर्चे हर तरफ थे. शूटिंग के वक्त एक साथ काम करते-करते इनकी नजदीकियां बढ़ीं थी.  अफसोस इस फिल्म के रिलीज बाद इनका रिश्ता खत्म हो गया. एक साल तक डेट करने के बाद कंगना ने अध्ययन से ब्रेक अप कर लिया.दोनों ने सन 2010 में रिलेशनशिप खत्म कर लिया.

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …