कमाल आर खान की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं लेती।खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले के आर के खिलाफ इंदौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अरेस्ट वारेंट जारी किया गया है। बता दें कि एक्टर मनोज बाजपेयी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला।
एक्टर मनोज बाजपेयी की शिकायत के बाद इंदौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने केआरके के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। इससे पहले भी सुनवाई के दौरान केआरके के मौजूद ना रहने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किए थे। इस पर टिप्पणी करते हुए केआरके के वकील ने कहा कि उनके खिलाफ हो रही कार्रवाई पर स्टे लगना चाहिए क्योंकि मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है।
13 दिसंबर, 2022 को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने केआरके की मानहानि केस को रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया था। केआरके के वकील का कहना था कि जिन ट्विटर हैंडल्स से 2021 में किए गए ट्वीट पर सवाल उठाया जा रहा है उनमें से एक ‘केआरके बॉक्स आफिस’ को 2020 में बेच दिया गया है। केआरके ने कभी मनोज बाजपेयी के खिलाफ कुछ भी ट्वीट नहीं किया है।