Sunday, April 2, 2023 at 5:48 PM

Shailesh Lodha के नए शो Waah Bhai Waah में नज़र आएँगे कवि प्रवीण परिमल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेता और मशहूर हास्य कवि शैलेश लोढ़ा  द्वारा संचालित टीवी शो वाह भाई वाह  में 20 तारीख को रांची के कवि प्रवीण परिमल नजर आयेंगे.

इस कार्यक्रम में काव्य पाठ के लिए प्रवीण को शैलेश लोढ़ा का आमंत्रण दो मार्च को मिला था. छह मार्च को मुंबई स्थित शेमारू टीवी के स्टूडियो में एपीसोड की शूटिंग पूरी की गयी.

कवि प्रवीण परिमल की कविताओं की अब तक छह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. इनमें से पिछले वर्ष प्रकाशित दो किताबें प्रेम का रंग नीला व जंगल से लौटकर शैलेश लोढ़ा को भेंट की.

शैलेश लोढ़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब नजर नहीं आते. शैलेश ने शो को अलविदा कह दिया है. एक्टर इस शो से शुरूआत से ही जुड़े थे और अब उनकी जगह सचिन श्रॉफ ने ले लिया है. एक समाचार चैनल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, शैलेश से पूछा गया कि उन्होंने सिटकॉम का इतना पसंदीदा हिस्सा होने के बावजूद इसे क्यों छोड़ दिया.

Check Also

कंगना रनौत ने करण जौहर पर प्रियंका को बैन करने का आरोप लगाया, करण ने कहा-“मुंह बंद रखना एक कला है”

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *