Friday, May 3, 2024 at 3:32 AM

स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में आज दिखी बढ़त, सेंसेक्स में दिखी 0.62 प्रतिशत मजबूती

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने आज (शुक्रवार) अच्छी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे बिकवाली का दबाव बढ़ता गया।
बाजार पर बिकवाली का दबाव बना रहा। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 2.51 प्रतिशत से लेकर 2.17 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,917 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,483 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 434 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर …