Saturday, November 23, 2024 at 7:26 PM

भारत में ऐपल एयरपॉड असेंबल करने के लिए नया संयंत्र किया जाएगा स्थापित

फॉक्सकॉन  टेक्नोलॉजी समूह देश में ऐपल एयरपॉड असेंबल करने के लिए नया संयंत्र स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है। यह इकाई तेलंगाना या कर्नाटक में स्थापित करने पर बातचीत चल रही है और यह निवेश लगभग 20 करोड़ डॉलर होने की संभावना है।

ताइवान की कंपनी ने कुछ ही दिन पहले फॉक्सकॉन के वैश्विक मुख्य कार्या​धिकारी योंग लुई की भारत यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए इन राज्यों में निवेश के वास्ते करार पर हस्ताक्षर किए थे।

 Apple Inc पहले ही भारत में एयरपॉड्स के साथ एक अप्रत्यक्ष को​शिश कर चुकी है, क्योंकि पुणे में इसकी अमेरिका की आपूर्तिकर्ता जैबिल इंक पहले से ही एयरपॉड एनक्लोजर की आपूर्ति कर रही है और इसे चीन तथा वियतनाम के कारखानों को भेज रही है।

वर्तमान में क्यूपर्टिनो की कंपनी कई आपूर्तिकर्ताओं के साथ चीन और वियतनाम में एयरपॉड का निर्माण करती है, जिनमें लक्सशेयर प्रेसिजन इंडस्ट्रीज और इन्वेंटेक सबसे बड़ी कंपनियां हैं। लक्सशेयर भारत में नई नहीं है।

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …