कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनकी सफलता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कारण है। यह बात उन्होंने विधानसभा में अपने आखिरी भाषण के दौरान कही।
उन्होंने कहा, वह दशकों से आरएसएस के सदस्य रहे हैं और अंतिम सांस तक भाजपा के लिए ईमानदार रहेंगे और उसे सत्ता में लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
येदियुरप्पा पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। अंतिम भाषण के दौरान उन्होंने, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को अपना रोल मॉडल बताया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी की भी वकालत की।
येदियुरप्पा ने कहा, अधिक महिलाओं को निर्वाचित होकर इस सदन में आना चाहिए। पुरुष सदस्यों को भी सहयोग करना चाहिए और अधिक महिला सदस्यों को निर्वाचित होने के लिए जगह देनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने शिवमोग्गा जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र शिकारीपुरा के लोगों का उन्हें बार-बार चुनने के लिए आभार व्यक्त किया।