Saturday, May 18, 2024 at 11:34 AM

एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट में हुआ बदलाव

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ, और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा, 2022 या एसएससी एमटीएस 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

आयोग द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 24 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 02 और 03 मार्च 2023 (लागू फीस के साथ) को खुलेगी।

वैकेंसी डिटेल्स

आयोग कुल 12,523 रिक्तियों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती करेगा।  आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी। 10वीं पास उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आज ही अपना आवेदन ऑनलाइन माध्‍यम से दर्ज कर दें।

एसएससी एमटीएस एग्जाम

योग्‍य उम्‍मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टियर-I परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी। आयोग ने अभी एग्‍जाम डेट की जानकारी जारी नहीं दी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें

 

Check Also

AIIMS ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर ने हाल ही में सीनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) रिक्तियों …