Saturday, November 23, 2024 at 4:15 PM

झारखंड: दो समुदाय में हुए हिंसक झड़प से धारा 144 लागू, प्रशासन ने भगवान शिव की बारात की रद्द

झारखंड में पलामू जिले के पांकी इलाके में महाशिवरात्रि से पहले प्रवेशद्वार (तोरणद्वार) बनाने को लेकर दो समुदाय में हुए हिंसक झड़प के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। इलाके में अभी भी धारा 144 लागू है।
शुक्रवार को सीमित लोगों के साथ जुमे की नमाज हुई। प्रशासन ने भगवान शिव की बारात रद्द कर दी है। शिवरात्री पर चार से पांच लोगों को ही पूजा करने की अनुमति दी गई है।  अब तक 40 लोगों पर एफआईआर हो चुकी है।
जामा मस्जिद, पनकी के सुरक्षा प्रबंध निदेशक रामूज अंसारी ने कहा, ‘हम प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं। चूंकि धारा 144 लागू है, इसलिए मस्जिद का मुख्य द्वार बंद रहेगा और केवल चार व्यक्ति नमाज अदा करेंगे।’

पलामू के आईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा, ‘दोनों समूहों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई। उनकी ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हम संतुलित तरीके से स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं। अगले एक-दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Check Also

41 लाख हड़पने के मामले में जांच शुरू, दर्ज किया जाएगा इंस्पेक्टर का बयान

वाराणसी:  वाराणसी जिले के पहड़िया स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में जुआ खेल रहे व्यापारियों …