Friday, November 22, 2024 at 10:52 PM

भूकंप प्रभावित तुर्की में 10 दिन तक चले ‘ऑपरेशन दोस्त’ को अंजाम देकर भारत लौटी NDRF टीम

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मदद के लिए गई एनडीआरएफ  की एक टीम वहां से वापस आ गई है.NDRF की टीम जब वहां से रवाना हुई तो अदाना एयरपोर्ट पर लोगों ने तालियां बजाकर टीम का शुक्रिया अदा किया.

ताली बजाकर भारतीय बचाव दल का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद भारत पहुंचने पर गाजियाबाद में अधिकारियों ने NDRF की टीम के सदस्यों का स्वागत किया.तुर्की में ऑपरेशन दोस्त को अंजाम देने के बाद एक टीम आज वापस आई है. जो गाजियाबाद एनडीआरएफ बटालियन पहुंची है, जहां उनका मेडिकल होगा. उसके बाद लंच करने के बाद वे घर जाएंगे. 

एनडीआरएफ की 47 सदस्यीय टीम डॉग स्क्वायड के सदस्य रेम्बो और हनी के साथ भूकंप प्रभावित तुर्की में 10 दिन तक चले बचाव अभियान के बाद आज भारत लौटी है.

तुर्की-सीरिया  में आए भूकंप में अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. भूकंप के बाद तुर्की की मदद के लिए दुनियाभर के तमाम देशों ने हाथ बढ़ाए थे.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …