Saturday, November 23, 2024 at 7:17 AM

सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की किस्मत बदलेंगे मुकेश अंबानी, इस प्रोजेक्ट को दिखाई हरी झंडी

र्ज में डूबी टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की किस्मत मुकेश अंबानी बदलेंगे।  राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज (एसीआरई) की संयुक्त बोली को मंजूरी दे दी है।

सिंटेक्स इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ ने शुक्रवार को एक मौखिक आदेश में आरआईएल और एसीआरई की तरफ से पेश कर्ज समाधान योजना को मंजूरी दे दी।

सिंटेक्स ने बताया कि स्वीकृत हुई रिलायंस-एसीआरई योजना में शेयर पूंजी में कटौती और शून्य मूल्य वाले इक्विटी शेयरों को गैर-सूचीबद्ध करना शामिल है। कंपनी लिखित आदेश उपलब्ध कराए जाने पर नई जानकारी दे सकती है।

आरआईएल-एसीआरई ने संयुक्त रूप से लगभग 3,650 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा था। सिंटेक्स इंजस्ट्रीज के कर्जदाताओं ने आरआईएल-एसीआरई की संयुक्त बोली के पक्ष में मतदान किया था। कंपनी पर लगभग 7,500 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …