Thursday, March 23, 2023 at 3:53 AM

अदाणी समूह के शेयर में फिर दिखी मजबूती, गौतम अदाणी की संपत्ति बढ़कर हुई 64.9 अरब डॉलर

दाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर  बढ़त में बंद हुए। अदाणी इंटरप्राइजेज में करीब 20% की तेजी रही। कुल सात कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। तीन में गिरावट रही।

इसके साथ ही समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति 4.3 अरब डॉलर बढ़कर 64.9 अरब डॉलर पहुंच गई। अमीरों की सूची में वह 17वें स्थान पर बने हुए हैं। पिछले दो कारोबारी सत्रों में समूह की कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में करीब 70,000 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई हो चुकी है।

अदाणी समूह के सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने कहा कि उसने 50 अरब डॉलर की हाइड्रोजन परियोजना में समूह के साथ साझेदारी फिलहाल रोक दी है। समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च के धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद टोटल एनर्जीज ने यह कदम उठाया है।

अदाणी विल्मर का एकीकृत मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 246.16 करोड़ रुपये पहुंच गया। कुल आय 14,398.08 करोड़ से बढ़कर 15,515 करोड़ रुपये पहुंच गई।

Check Also

Redmi Note 12 Turbo जल्द मार्किट में देगा दस्तक, देखें मूल्य व दमदार फीचर्स

Redmi एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Redmi Note 12 Turbo …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *