Saturday, November 23, 2024 at 6:54 AM

Disney ने अपने 7 हजार कर्मचारियों को अचानक किया बर्खास्त, बताई ये वजह

एंटरटेनमेंट कंपनी Disney ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि कंपनी से 7 हजार कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. दुनियाभर की बड़ी-बड़ी कंपनियां आर्थिक मंदी के दौर से बाहर नहीं आ पा रही हैं जिस कारण कंपनियां खर्चों को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं.

Disney Layoff यानी डिजनी में 7 हजार कर्मचारियों की नौकरी जाने का फैसला कंपनी के सीईओ बॉब इगर (Bob Iger) ने लिया है. याद दिला दें कि पिछले साल दिसंबर 2022 में ही उन्हें कंपनी की कमान सौंपी गई थी.

Disney Plus के सब्सक्राइबर्स में 1 प्रतिशत की कटौती देखी गई है, इस कटौती के बाद 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स 168.1 मिलियन रह गए थे. बता दें कि कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर तक 1 बिलियन डॉलर का तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.

बता दें कि Netflix ने लोगों की छंटनी करने के बजाय खर्चों पर लगाम लगाने के लिए यूजर्स के बीच पासवर्ड शेयरिंग पर रोक करने के लिए कई कदम उठाए हैं. कंपनी के इस कदम से सब्सक्राइबर्स बेस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …