Friday, May 3, 2024 at 10:41 AM

स्किन बेजान और मुरझाई हुई है तो आपको भी ट्राई करना चाहिए ये फेशियल

हॉलीवुड में कार्बन पील फेशियल महिलाओं की पहली पसंद बन गया है। कार्बन फेशियल के द्वारा चेहरे पर जमी धूल मिट्टी आसानी से साफ हो जाती है। पील फेशियल में चेहरे पर कार्बन की लेयर लगाकर चेहरे को साफ किया जाता है।

अगर आपकी स्किन बेजान और मुरझाई हुई है तो आप भी इस फेशियल को एक बार जरुर ट्राई कर सकती है। चलिए जानते है कार्बन फेशियल के बारे में। कार्बन फेशियल एडवांस टेक्नोलॉजी वाला लेजर ट्रीटमेंट है।

कार्बन फेशियल का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। इस फेशियल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे स्किन को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं होता हैं। कार्बन फेशियल करवाने से स्किन पर कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है।

कार्बन फेशियल करवाते समय किसी भी प्रकार का दर्द नहीं होता है। केवल चेहरे पर क्रीम लगाई जाती है जिससे चेहरा डीप क्लीन होता है।

इसके एडवांस ट्रीटमेंट से चेहरा बहुत ही कम समय में साफ और खिला खिला हो जाता है। कार्बन फेशियल से ऑयली स्किन, कील मुंहासों और ब्लैकहेड्स जैसी परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

Check Also

अनिद्रा की समस्या वालों में अक्सर देखी जाती है ‘मेलाटोनिन’ की कमी, जानिए कैसे करें इसमें सुधार

नींद न आना, रात के समय बार-बार नींद टूट जाने की स्थिति को सेहत के …